Monday 9 January 2017

Lucknow n Allahabad report

दोस्तों नमस्कार
******************
हम पिछले 11 दिनों से लखनऊ में है हमने अपने पूरे प्रयास किए और अब तक एक अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग की ऐसा नहीं हुआ की कोई ज्ञापन देकर अपना काम निपटा लिया ।

साथियो पूरे प्रदेश में एक असमंजस की स्तिथि बनी हुई है कि क्या होगा ।
हमारे कूछ साथियो  ने अपनी पोस्ट से पारा इतना ऊपर  कर दिया है कि सभी यह आशा करने लगे की जी ओ आज ही जारी हो जायेगा ।

साथियो विगत दिनों में जो कुछ भी हुआ वह आप सभी की एकता का प्रति फल है । मैं पहले से ही कहता आ रहा हूँ की हमारी एकता ही हमारी ताक़त है ।

जो भी हुआ सभी के प्रयासो और मेहनत का फल है किसी एक का काम नहीं है । अब सभी साथी लगतार फ़ोन करके पूछ रहे है कि हम कहा आये ।
मै अपने सभी ऊर्जावान साथियो से कहना चाहूंगा कि सभी अपने घरों में रहे और स्तिथि पर  नज़र बनाये रखे क्योंकि सभी काम एक प्रकिया के अनुरूप होते है ।

यह कोई इतना छोटा काम नहीं है कि कोई भी एक दिन में आदेश करा दे ।
अगर इतना आसान होता यह सब तो मैं अकेला अपना काम किसी अल्पसंख्यक स्कूल में करा लेता ।

आप लोग अगर ईमानदारी से समझे और सोचे तो समझ सकते है कि जो व्यक्ति अपनी अकेले की नोकरी नहीं लगवा सकता वह पूरे प्रदेश की कैसे लगवा सकता है ।जो की इतना बड़ा मामला है ।
अतः कोई अगर कहता है कि यह इतना काम मैंने अकेले ने कराया है तो सिर्फ वह मज़ाक का पात्र है ।
कोई भी सरकार या पार्टी किसी का भी सम्मान तब करती है जब उसको वोटो के लिए उसके संगठन की शक्ति दिखती है ।

आप खुद अंदाज़ा लगा सकते है कि आपके घर कोई आपके घर कोई आम आदमी आये तो आप किस सम्मान करते है और अगर कोई ताकतवर आदमी आये जो आपके बहुत काम आ सकता है उसका कैसा सम्मान करते हैं।
इसलिए सभी को संगठित होकर रहना है किसी पर आरोप नहीं लगाना है काम सभी ने किआ है अगर विरोध करना है तो ऐसे लोगो का जो  दूसरे पर आरोप लगाकर राजनीति करते है और जिनका काम सिर्फ झूठा दिखावा व् लूट करना है ।।

अब बात करता हूँ अब तक की प्रकिर्या की दोस्तों पिछला तो सब जानते है ।
आज हम मुख्य सचिव के घर जाकर मिले तो उन्होंने कहा कि सारा काम फाइल के अनुसार होगा ।
अभी इलाहबाद से कोई लैटर नहीं आया है  साथियो हमे पता था आज या कल संजय सिन्हा जी मीटिंग करेंगे और अपना उत्तर लगा कर सचिव को भेजेंगे और उसके बाद यहाँ भी कई जगह फाइल जायेगी तब शासन के पास जायेगी और क्या निर्णय लिया जायेगा कुछ नहीं कह सकते ।
साथियो यह कोई आसान काम नहीं है सीढ़ी दर सीढ़ी काम होगा जो भी होगा ।
अतः आपसे निवेदन है कि सयंम बनाये रखे और अपनी ऊर्जा पैसे और समय को बचाते हुए अगली किसी लड़ाई के लिए तैयार रहे ।
हम अपना पूरा काम करते रहेंगे और हर बात से आपको अवगत कराते रहेंगे जब आवश्यकता पड़ेगी सभी को बता दिया जायेगा ।
बड़ा दुःख होता है जब आशाये प्रबल होकर टूटती है इसलिए फ़र्ज़ी पोस्टो से बचे और सयंम रखे ।

यह तो निश्चित है कि नोकरी तो हर हाल में मिलेगी आज नहीं तो कल मिलेगी यह वादा है ।
कल तक यहाँ लैटर आ जायेगा और फिर यहाँ की प्रकिर्या शुरू होगी अतः अभी सभी साथी इंतज़ार करे ।
हम अपना काम करते रहेंगे ।
कोई भी साथी बिना वजह कही न जाये अपने काम करे और जब कही आना हो तो आने के लिए सभी तैयार रहे ।हमारे लखनऊ के साथी मोअज्जम भाई , अशोक वर्मा ,डॉ ऍम पी सिंह ,shashank shekhar awasthi  का बहुत बड़ा योगदान लखनऊ में रहा है वह हर जगह हमारे साथ रहे और रात दिन पूरी शिद्दत से लगे रहे खासकर मोअज्जम भाई ने तो अपनी कार टेट मोर्चे को समर्पित राखी ।
हमारी सीमा बहन भी अपना पूरा योगदान कर रही है अतः यह सब लोकल के लोग पूरा ध्यान रखे रहेंगे ।हम तो आज अपने घर लौट रहे है ।
2-- 3 दिनों में फिर आ रहे है वापिस ।

एकता ही सबसे बड़ी शक्ति है ।।।।।।।

      संघे शक्ति कलयुगे
जय हिंद
जय टैट
आपका
रविन्द्र दादरी
9412172449
9639847971